IGNOU June 2025 TEE: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम गाइडलाइंस देखें-
IGNOU June 2025 TEE: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म एंड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये परीक्षा डिस्टेंस लर्निंग वाले कैंडिडेट्स के लिए है। ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने परीक्षा का फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की विस्तृत डेटशीट कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 12 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
इग्नू ने छात्रों को सूचित किया है कि परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी। कैंडिडेट्स को वही केंद्र मिलेगा जो उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरते समय चुना है। ऐसे में हॉल टिकट में दिए गए परीक्षा केंद्र और समय का ध्यान रखें।
परीक्षा के दिन सभी कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र (जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) लाना होगा। परीक्षा केंद्र पर सभी कैंडिडेट्स को अपने रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुचना होगा। इसके अलावा कोविड 19 से जुड़े सभी दिशा निर्देश को फॉलो करें।
इग्नू टीईई परीक्षा में कैंडिडेट्स का नाम, एनरोलमेंट नंबर, परीक्षा केंद्र का कोड और पता, तारीख, कोर्सकोड, शिफ्ट आदि की जानकारी रहेगी। इन सभी जानकारी को अच्छे से जांच लें।