Top Management Colleges Of India: कैट परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला मिलता है। कैट परीक्षा के लिए आवेदन जारी हैं। ऐसे में जानते हैं कि देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में कौन कौन से कॉलेज शामिल हैं-
Top Management Colleges In India: कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगा। हाल ही में इसे लेकर एक नोटिफिकेशनभी जारी किया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन करने 1 अगस्त 2024 से लिए जा रहे हैं। वहीं अप्लाई करने की अंतिम तारीख पहले 13 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 20 सितंबर कर दिया गया है। आवेदन करने के लिए या कैट परीक्षा के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in का रुख करें।
कैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन MBA कोर्स में दाखिला लेने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज (Top Management Colleges) में दाखिला मिलता है। इन कॉलेज से डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों को लाखों का पैकेज मिलता है। देश हो या विदेश, सभी जगह नौकरी के अवसर खुल जाएंगे। इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) में आईआईएम अहमदाबाद यानी भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) को देश का टॉप बिजनेस स्कूल का स्थान प्राप्त हुआ। वहीं दूसरे नंबर पर आईआईएम बैंगलोर और तीसरे नंबर पर आईआईएम कोझिकोड हैं। आइए, देखते हैं कि भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में कौन-कौन से कॉलेज शामिल हैं।
कैट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी विशेष विषय की बाध्यता नहीं है। हालांकि, पहले से बिजनेस और अकाउंट्स जैसे विषय पढ़ रखा हो तो आगे के लिए आसानी होती है।