IIM Ahmedabad: आईआईएम अहमदाबाद ने हाल ही में लेटरल प्लेसमेंट प्रक्रिया का आयोजन किया है। पीजीपी कार्यक्रम के लिए अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया 2024-25 31 जनवरी को शुरू होगी।
IIM Ahmedabad: भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद ने हाल ही में लेटरल प्लेसमेंट प्रक्रिया का आयोजन किया है। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में विभिन्न क्षेत्रों की फर्मों ने मेजबानी की, जिसमें फिनआईक्यू कंसल्टिंग द्वारा उच्चतम ऑफर (11) पेश किया गया। इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में ब्राउजरस्टैक, मास्टरकार्ड, Navi, जोमैटो और वेक्टर कंसल्टिंग ग्रुप भी शामिल थे। आईआईएम अहमदाबाद के पीजीपी कार्यक्रम के लिए अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया 2024-25 31 जनवरी को शुरू होगी।
IIM Ahmedabad में क्लस्टर आधारित प्लेसमेंट प्रक्रिया का पालन किया जाता है, जिसमें कंपनियों को उनके उद्योग प्रोफाइल और कई आधार पर समूहों में बांटा जाता है। कंपनियों को एक विशेष क्लस्टर के तहत कैंपस में आमंत्रित किया जाता है। बता दें कि क्लस्टर 1 के साथ IIM Ahmedabad 31 जनवरी 2025 को पीजीपी एफएबीएम कार्यक्रम के लिए अंतिम प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू करेगा। वहीं क्लस्टर 2 तीन फरवरी से शुरू होगा और क्लस्टर 3 का आयोजन 6 फरवरी को होगा। यदि जरूरत पड़ी तो इसके बाद संस्थान रोलिंग प्रक्रिया का पालन करेगा।
आईआईएम अहमदाबाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रत्येक क्लस्टर के बाद इसे आईआईएमए वेबसाइट पर क्लस्टर 1 और 2 के लिए ऊपर उल्लिखित प्रत्येक क्लस्टर दिवस पर लगभग 10:00 बजे जारी किया जाएगा। क्लस्टर 3 रिपोर्ट और समेकित रिपोर्ट एक साथ भेजी जाएगी।
भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद भारत के प्रमुख प्रबंधन विद्यालयों में से एक है। इसकी स्थापना 11 दिसंबर 1961 को की गई थी। यहां MBA के यूजी और पीजी लेवल के कई कोर्स होते हैं। 102 एकड़ में फैले IIM Ahmedabad को साल 2024 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में लगातार पांचवें साल मैनेजमेंट कैटेगरी में नंबर-1 रैंक मिली।