
Success Story: युवाओं का सपना होता है कि वे IIT और NIT से पढ़ाई करें। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें ये मौका नहीं मिल पाता। कई छात्र जेईई की कठिन प्रवेश परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, जिस वजह से उन्हें IIT जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश नहीं मिल पाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स की सक्सेस स्टोरी बताएंगे जिन्होंने न तो IIT से पढ़ाई की है और न ही NIT से लेकिन फिर भी आज लाखों की कमाई कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं टेक्निकल प्रोफेशनल प्रदीप कुमार सैनी की, जिन्होंने IIT, NIT से नहीं बल्कि टियर 2 इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
प्रदीप कुमार ने हाल ही में अपनी सफलता की कहानी (Success Story) सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके जरिए IIT में प्रवेश पाने की दौड़ में शामिल कई छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। अच्छी डिग्री, अच्छी नौकरी और अच्छा कॉलेज पाने की होड़ में आज के युवा तनावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। प्रदीप कुमार की स्टोरी से ऐसे सभी युवाओं को सीख लेनी चाहिए।
प्रदीप सैनी अभी के समय में 50 लाख रुपये सालाना से अधिक कमाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने बदलते समय के साथ खुद के हुनर को विकसित किया है। हालांकि, एक वक्त था जब बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी नौकरी भी नहीं हो पाई थी। ऑफ कैंपस प्लेसमेंट के दौरान टीसीएस , इंफोसिस, विप्रो जैसी कंपनियों के इंटरव्यू क्रैक करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा। उन्होंनेअपनी पहली नौकरी 2008 में दिल्ली की छोटी कंपनी में वेब डेवलपर के तौर पर शुरू की जहां उन्हें 5400 रुपये प्रति माह मिलता था। वहीं आज IT इंडस्ट्री में 10 साल काम करते हुए उन्होंने अपनी मार्केट वैल्यू 50 लाख सालाना बना ली।
Published on:
28 Jan 2025 12:07 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
