IIT Delhi: हाल ही में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर का उद्धाटन हुआ है। इस खबर के आने के बाद से देश व दुनिया में IIT का डंका बज रहा है।
IIT Delhi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की गिनती भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के भी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान में होती है। वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपने नाम पर एक नई उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, हाल ही में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी सेंटर का उद्धाटन हुआ है। अबू धाबी में IIT दिल्ली का सेंटर खुलेगा इसकी घोषणा काफी पहले हुई थी। इस खबर के आने के बाद से देश व दुनिया में IIT का डंका बज रहा है।
उद्धाटन के साथ ही पहले बैच में UG कोर्स के कुल 52 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। ये एडमिशन कंप्यूटर साइंस और एनर्जी इंजीनियरिंग विषयों में लिए गए हैं। इस बैच की खास बात ये है कि इसमें कुछ छात्र भारत के हैं तो कुछ यूएई के और कुछ अन्य देशों से हैं। अबू धाबी के आईआईटी सेंटर में छात्रों का दाखिला जेईई एडवांस्ड परीक्षा के साथ ही इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्थापित कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (CAET) के आधार पर हुआ।
आईआईटी का विस्तार विदेशों तक करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आईआईटी दिल्ली के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, मिस्र और मलेशिया पसंदीदा विकल्प है। वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया था कि जब तक फिजिकल कैंपस स्थापित करना संभव नहीं हो पाता तब तक ऑनलाइन व्यवस्था ही शुरू कर दिए जाएं।