
CBSE Sample Paper 2025:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अभी काफी समय है। लेकिन जिन बच्चों को अच्छा स्कोर करना है, उन्होंने अभी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर को कैंडिडेट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, जिसका पता हैcbseacademic.nic.in, यहां से आप सैंपल पेपर का पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई ने केवल 10वीं और 12वीं के लिए ही नहीं बल्कि 8वीं और 9वीं कक्षा के लिए भी सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी किया है। अभी स्किल सब्जेक्ट यानी आईटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, मार्किंग एंड सेल्स, फूड प्रोडक्शन वगैरह के सैंपल पेपर रिलीज हुए हैं।
सीबीएसई माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी। वे अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर पाएंगे। छात्र, एग्जाम पैटर्न, किस तरह के सवाल आएंगे, किन सवालों के क्या अंक रहेंगे आदि देख सकेंगे। कुल मिलाकर कहें तो इससे परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों को मदद मिलेगी।
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा। इन्हीं के लिए सैंपल पेपर रिलीज किए गए हैं। अभी सिर्फ स्किल्ड विषयों के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं, जल्द ही मेन विषयों के भी सैंपल पेपर रिलीज किए जाएंगे।
Updated on:
02 Sept 2024 11:06 am
Published on:
02 Sept 2024 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
