IIT Jam 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
IIT JAM 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। नए शेड्यूल के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल 2025 की रात 11:59 बजे तक है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स JOAPS पोर्टल (joaps.iitd.ac.in) पर जाकर अप्लाई करें।
-आईआईटी जैम की काउंसलिंग के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं-
-आईआईटी JAM 2025 स्कोरकार्ड
-फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
-कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
-कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
-स्नातक डिग्री की अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट (यदि वर्तमान में अंतिम वर्ष में है)
-स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र
-जन्म प्रमाण पत्र
-अंतिम अध्ययन संस्थान से प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र
-दिव्यांग व्यक्ति (PwD) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
आईआईटी जैम परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ये राशि रिफंडेबल नहीं है। वहीं काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सीट बुकिंग के लिए भी निर्धारित समय के भीतर सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क और सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
आईआईटी जैम जेईई की तरह ही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में दाखिला लिया जा सकता है। IIT JAM परीक्षा के जरिए एमएससी, पीएचडी और अन्य पोस्टग्रेजुएट साइंस प्रोग्राम्स में दाखिला ले सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो ये परीक्षा विज्ञान के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोलता है। IIT JAM के लिए SC/ST/PwD/महिला कैंडिडेट्स को 900 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं दो पेपर के लिए 1250 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अन्य सभी कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1800 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा और दो पेपर के लिए 2500 रुपये जमा करना होगा।