IIT Kanpur Mouth Cancer Testing Machine: आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी डिवाइज तैयार की है जो मुंह के कैंसर का मिनटों में पता लगा सकता है। साथ ही कैंसर के स्टेज की डिटेल्स भी बता सकता है।
IIT Kanpur Mouth Cancer Testing Machine: आईआईटी कानपुर ने एक ऐसी डिवाइज तैयार की है जो मुंह के कैंसर का मिनटों में पता लगा सकता है। साथ ही कैंसर के स्टेज की डिटेल्स भी बता सकता है। आईआईटी कानपुर की ये सफलता भारत के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं। इससे कैंसर के उपचार में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे बनाने वाले प्रोफेसर जयंत कुमार सिंह के बारे में-
आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित इस माउथ टेस्टिंग मशीन से ओरल कैंसर का पता लगाने में आसानी होगी। यह मशीन मुंह के अंदर की तस्वीर लेगा और फिर उसका विश्लेषण करके एक मिनट में अपनी रिपोर्ट देगा। यही नहीं ये मशीन कैंसर का स्टेज भी बताएगा। इस डिवाइस को Scan Genie Company ने केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जयंत कुमार सिंह की मदद से तैयार किया है। जयंत कुमार इससे पहले भी इस तरह की कई डिवाइज को बनाने में अपना योगदान दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- किस उम्र तक उड़ा सकते हैं हवाई जहाज? जानिए
प्रो. जयंत कुमार सिंह जोकि प्रोफेसर और साइंटिस्ट दोनों हैं, उन्हें अपनी टीम के साथ इस डिवाइज को बनाने में 6 साल लगे हैं। ये डिवाइज पोर्टेबल है। इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह डिवाइज टूथब्रश के आकार का है, जिसमें हाई क्वालिटी का कैमरा और एलईडी जैसे उपकरण लगे हुए हैं। इसे स्मार्टफोन, टैबलेट, आईपैड से कनैक्ट करके इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
ये डिवाइज अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है। इसमें इस्तेमाल होने वाले अन्य गैजेट्स दूसरे देशों से खरीदने पड़ते हैं। ऐसे में इसकी कीमत ज्यादा है। आईआईटी के प्रोफेसर ने बताया कि इस डिवाइज की कीमत डेढ़ से दो लाख के बीच होगी। प्रोफेसर ने आगे बताया कि इस एक डिवाइस से पांच लाख मरीजों की जांच की जा सकती है और हम एक दिन में करीब 300 मरीजों की जांच कर सकते हैं।