शिक्षा

India Post Vacancy 2025: डाक विभाग में इस पद पर निकाली कई भर्तियां, 10वीं पास पा सकते हैं सरकारी नौकरी

India Post Vacancy 2025: इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 सीटों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सेंट्रल रीजन के 01, एमएमएस, चेन्नई के 15, साउदर्न रीजन के 04 और वेस्टर्न रीजन के 5 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

2 min read
India Post Vacancy 2025

India Post: भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 8 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में किये जा सकते हैं। यह भर्ती ग्रुप 'सी' डेप्यूटेशन/ऑब्जर्वेशन बेस पर की जा रही है।

India Post Vacancy 2025: इतने पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 सीटों पर भर्ती की जानी है। जिसमें सेंट्रल रीजन के 01, एमएमएस, चेन्नई के 15, साउदर्न रीजन के 04 और वेस्टर्न रीजन के 5 पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। India Post Vacancy 2025

India Post: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही लाइट और हेवी मोटर व्हीकल का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। साथ ही, अभ्यर्थियों को न्यूनतम तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज होनी भी जरूरी है।

India Post Vacancy 2025: इतनी मिलेगी सैलरी


इस भर्ती में आयुसीमा 56 वर्ष तक है, और चयनित उम्मीदवारों को लेवल-2 के मुताबिक 19,900/- रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में बिना किसी लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए इस पते पर आवेदन पत्र को भरकर जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना होगा। आवेदन पत्र निर्धारित पते पर भेजना होगा। सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस,नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई-600006

Updated on:
23 Jan 2025 06:38 pm
Published on:
23 Jan 2025 06:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर