Indian Coast Guard recruitment: इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो नाविक (जीडी) पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Physics ) और Mathematics विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं नाविक (डीबी) पदों के लिए...
Indian Coast Guard recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक (जीडी/डीबी) भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन करने की की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो नाविक (जीडी) पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Physics ) और Mathematics विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं नाविक (डीबी) पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा के तहत जन्म तिथि 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच होनी चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल जांच शामिल है। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से देखी जा सकती है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 300 पद भरे जाएंगे। जिसमें नाविक (जीडी) के 260 पद और नाविक (डीबी) 40 पद शामिल हैं। अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 300 रूपये खा भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।