शिक्षा

क्या है वो 3 चीज जिसके कारण भारतीय छात्र करते हैं बांग्लादेश का रुख? जानिए

Indian Students In Bangladesh: बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति और भयावह माहौल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वहां अनुमानित 9000 छात्रों को लेकर भारतीय सरकार चिंतित है।

2 min read

Indian Students In Bangladesh: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुई हिंसा ने अब भयावह रूप ले लिया है। वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना (अब पूर्व प्रधानमंत्री) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अभी भारत में शरण ले रखा है। बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है। इन सब के बीच भारत सरकार की सबसे बड़ी परेशानी है कि कैसे बांग्लादेश से इंडियन स्टूडेट्स को सुरक्षित वापस लाया जाए। बता दें, इस वक्त करीब 19000 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। इनमें से 9000 छात्र हैं।

एक आंकड़े के अनुसार, साल 2022 में लगभग 9308 भारतीय छात्र MBBS की पढ़ाई करने के लिए बांग्लादेश गए थे। हर साल छात्र बांग्लादेश जाते हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद वापस भारत लौटते हैं। खानपान,  भारत से बांग्लादेश की दूरी, बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज की फीस, ये कुछ ऐसे कारक हैं जिस वजह से भारतीय स्टूडेंट्स बांग्लादेश जाना पसंद करते हैं। यहां भी भारत की तरह एमबीबीएस का कोर्स 5 साल का होता है और एक साल का इंटर्नशिप अनिवार्य है।

भारतीय छात्र क्यों जाते है बांग्लादेश? ( Indian Students In Bangladesh)

  • मेडिकल कॉलेज की फीस

बांग्‍लादेश के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने का खर्च 30 से 40 लाख रुपये के बीच आता है, जबकि भारत में यह फीस एक करोड़ तक पहुंच जाती है।

  • भारत से कम दूरी पर है बांग्लादेश

भारत से बांग्लादेश आना जाना भी आसान है। कोलकाता से ढाका की सीधी फ्लाइट रहती है, जिसका किराया 5000 रुपये के करीब आता है। वहीं बस और ट्रेन का भी विकल्प मौजूद है। बस और ट्रेन से आने जाने का खर्च करीब 1200-1500 रुपये तक आता है।

  • खानपान बहुत हद तक एक जैसा है

साथ ही बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय छात्रों (Indian Students) को खानपान की अधिक समस्या नहीं होती हैं। जानकारों के मुताबिक, बांग्लादेश का मुख्य भोजन मांस-मछली है। वहीं शाकाहारी भोजन की बात करें तो यहां दाल चावल आसानी से मिल जाता है। ऐसे में भारतीय स्टूडेंट्स के लिए अन्य देशों के मुकाबले बंग्लादेश का खानपान परेशानी का सबब नहीं है।

भारतीय छात्रों को लेकर एस जयशंकर ने क्या कहा? (S Jaishankar)

बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति और भयावह माहौल के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वहां अनुमानित 9000 छात्रों को लेकर भारतीय सरकार चिंतित है। उन्होंने लोकसभा में बताया कि जुलाई में अधिकांश: छात्र भारत लौट गए थे। विदेश मंत्री ने कहा, “हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। वहां अनुमानतः 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं। अधिकांश छात्र जुलाई में लौट आए।” 

Also Read
View All
Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

Bigg Boss 19: अमाल मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जानिये टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कौन कितना पढ़ा-लिखा, इन दो के पास है एमबीए की डिग्री

अगली खबर