JEE Advanced 2025: परीक्षा दो पेपर (पेपर 1 और 2) में होती है, हर पेपर 180 अंकों का होता है। जिसका कुल अधिकतम अंक 360 होता है। हर विषय (Maths, Physics and Chemistry) के लिए अधिकतम 120 अंक तय हैं।
JEE Advanced Results 2025 out: Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur ने आज JEE Advanced Results 2025 घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा 18 मई 2025 को कंप्यूटर आधारित मोड में कराई गई थी। इस साल, आईआईटी दिल्ली जोन से आने वाले रजित गुप्ता (Rajit Gupta IIT Topper) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की है। उन्हें कुल 360 में से 332 अंक हासिल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने JEE मेन 2025 के दोनों सत्रों में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया था। वहीं पिछले साल की बात करें तो पिछले साल, Ved Lahoti ने 355 अंकों के साथ टॉप किया था।
1.Rajit Gupta
2.Saksham Jindal
3.Majid Mujahid Hussain
4.Parth Mandar Vartak
5.Ujjwal Kesari
6.Akshat Kumar Chaurasia
7.Sahil Mukesh Dev
8.Devesh Pankaj Bhaiya
9.Arnab Singh
10.Vadlamudi Lokesh
परीक्षा दो पेपर (पेपर 1 और 2) में होती है, हर पेपर 180 अंकों का होता है।
जिसका कुल अधिकतम अंक 360 होता है। हर विषय (Maths, Physics and Chemistry) के लिए अधिकतम 120 अंक तय हैं। हर विषय के दो-दो पेपर होते हैं, हर पेपर में 60-60 अंक होते हैं। रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम तय अंक लाने जरूरी होते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद अब योग्य छात्र JoSAA Counseling 2025 के जरिए IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी टेक्निकल संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं। JoSAA की रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी।