9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced 2025 Result हुआ जारी, सीधे इस लिंक से चेक करें परिणाम, देखें कट-ऑफ लिस्ट

JEE Advanced Result: इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपना रिजल्ट चेक सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 02, 2025

jee advanced result

Student(Symbolic Image-Freepik)

JEE Advanced result 2025 out: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित JEE Advanced परीक्षा का परिणाम अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपना स्कोर और योग्यता स्थिति आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। गौरतलब है कि परिणाम जारी होने से एक दिन पहले IIT Kanpur द्वारा पेपर 1 और पेपर 2 की Final Answer Key जारी की गई थी।

JEE Advanced result : ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट होमपेज पर उपलब्ध “News Updates” सेक्शन में जाएं।
“JEE (Advanced) 2025 Results are now available” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भरकर लॉगिन करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा – इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

JEE Advanced result out: रिजल्ट में क्या जानकारी मिलेगी


उम्मीदवारों को अपने स्कोर के साथ-साथ क्वालिफिकेशन स्टेटस और कटऑफ की जानकारी भी स्कोरकार्ड में मिलेगी। जो उम्मीदवार पात्र होंगे, वे JoSAA Counseling 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया की शुरुआत 3 जून से होगी।

JEE Advanced 2025 Direct Link

संभावित कट-ऑफ

श्रेणीन्यूनतम कुल अंक (संभावित)
सामान्य (CRL)75 – 90
ओबीसी-एनसीएल65 – 80
एससी40 – 55
एसटी35 – 50
पीडब्ल्यूडी30 – 45