शिक्षा

JEE Main Answer Key: जेईई मेन आंसर की पर इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति, यहां देखें प्रोसेस

JEE Main Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है। इस तरह दर्ज करें आपत्ति-

2 min read
Feb 05, 2025

JEE Main Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा सेशन 2 का प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

ऐसे कैंडिडेट्स जो अपने आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 6 फरवरी 2025 को रात 11:50 बजे तक इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 200 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा। ये राशि रिफंडेबल नहीं है। पेमेंट का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

-इसके बाद JEE Main Answer Key की लिंक पर क्लिक करें

-एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें

-एक पीडीएफ आपके स्क्रीन पर होगा

-यहां अपना रिजल्ट खोजें

ऐसे दर्ज करें आपत्ति 

-आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

-वेबसाइट के होम पेज पर ‘Challenge(s) regarding Answer Key’ वाले लिंक पर क्लिक करें

-अब जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट करें

-अब आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें

-चुनौती देने के लिए, उन विकल्प आईडी के बगल में स्थित चेकबॉक्स पर टिक करें, जिन पर आप चुनौती देना चाहते हैं

-अब सहायक दस्तावेज अपलोड करें, उसके लिए Select File का ऑप्शन चुनें

-पेमेंट का भुगतान करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लें

जेईई मेन 2025 आंस की बंद होने के बाद आप इस पर आपत्ति दर्ज नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑब्जेक्शन विंडो बंद करने के बाद विशेषज्ञ सभी आपत्ति पर विचार करेंगे और इस आधार पर फाइनल व संशोधित आंसर की जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की कब जारी किया जाएगा, इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

Also Read
View All

अगली खबर