शिक्षा

UG कोर्सेज में लेना है एडमिशन तो देखें ये शेड्यूल, JNU आज जारी कर सकता है पहली मेरिट लिस्ट

JNU Admission: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली मैरिट लिस्ट आज जारी की जा सकती है। विश्वविद्यालय ने जो नोटिस जारी किया था उसके मुताबिक 21 तारीख को आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की जाने वाली थी। लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ऐसा नहीं हुआ।

2 min read

JNU Admission: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिले के लिए पहली मैरिट लिस्ट आज जारी की जा सकती है। विश्वविद्यालय ने जो नोटिस जारी किया था उसके मुताबिक 21 तारीख को आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी की जाने वाली थी। लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों के कारण ऐसा नहीं हुआ। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नोटिस भी जारी की है। ऐसे में आज ये लिस्ट जारी हो सकती है। लिस्ट जारी होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया जारी की जाएगी। जो कैंडिडेट्स सीट स्वीकार कर लेते हैं, उनसे फीस लेकर एडमिशन पक्का किया जाएगा। वहीं ऐसे कैंडिडेट्स जिनका नाम इस मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए इंतजार करना होगा। 

नोट कर लें महत्वपूर्ण डेट्स 

  • 21 अगस्त- पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी 
  • 21-23 अगस्त- फीस का भुगतान करें 
  • 27 अगस्त- दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी 
  • 27-28 अगस्त- फीस का भुगतान करके सीट पक्की करें 
  • 31 अगस्त- तीसरी मेरिट लिस्ट (दो राउंड की काउंसलिंग के बाद सीट्स खाली रहती है) 
  • 2 सितंबर- वैरिफिकेशन

ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं 
  • यहां होमपेज पर एडमिशन नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको यूजी एडमिशन की मेरिट लिस्ट दिखेगी
  • इस पर क्लिक करें, अब जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल यानी एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें
  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें 
  • इतना करते ही जेएनयू यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें
Also Read
View All

अगली खबर