शिक्षा

JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगा जारी, यहां देखें 

JoSAA Counselling 2025: आईआईटी, एनआईटी व अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट आज जारी होगा।

2 min read
Jun 25, 2025

JoSAA Counselling 2025: आईआईटी, एनआईटी व अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट आज जारी होगा। ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज शाम 5 बजे आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार को तय समय में सीट स्वीकार करके शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

23 IIT और 32 एनआईटी में मिलेगा दाखिला

वहीं अगर कोई कैंडिडेट्स अलॉट की गई सीट से संतुष्ट नहीं हैं तो आगे के राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग के माध्यम से 23 IIT, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 47 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जा रहा है।

काउंसलिंग में मिलेंगे ये ऑप्शन

स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। अगर स्टूडेंट प्रथम राउंड में अलॉट सीट से संतुष्ट हैं और आगे काउंसिलिंग में भाग नहीं लेना चाहते हैं तो फ्रीज विकल्प चुन सकते हैं। वे स्टूडेंट्स जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा। फ्लॉट विकल्प द्वारा स्टूडेंट्स को उसकी मिली हुई कॉलेज पर च्वॉइस फिलिंग के दौरान कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का एवं स्लाइड विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई उसी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का मौका मिलेगा।

डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार 

जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, जेईई मेन/एडवांस्ड, एडमिट कार्ड, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे। ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2025 के बाद का कैटेगरी का सर्टिफिकेट देना होगा। 

Also Read
View All
ग्रेजुएशन के लिए लेना चाहते हैं टॉप यूनिवर्सिटी में दाखिला, NTA ने आधार कार्ड को लेकर जारी किया जरुरी निर्देश, चेक कर लें अपडेट

Haryana CET Result 2025 के बाद चयनित उम्मीदवारों का होगा डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, जान लें पूरा सिलेक्शन प्रोसेस

Bihar Election: बिहार विधानसभा में ठीक से शपथ नहीं पढ़ पाईं कई महिला विधायक, जानिए किसकी कितनी है शैक्षणिक योग्यता

100 साल में पहली बार नागपुर यूनिवर्सिटी को मिली महिला कुलपति, जानें कौन-कौन सी डिग्रियां हैं Manali Kshirsagar के पास

BPSC AEDO Exam Date: इन तारीखों पर होगी बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी भर्ती परीक्षा, जान लें चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स

अगली खबर