शिक्षा

JoSSA Counselling 2025 Schedule: जोसा काउंसलिंग का शेड्यूल हुआ जारी, 3 जून से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

JoSSA Counselling 2025: द ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSSA) काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यहां देखें डिटेल-

2 min read
May 28, 2025
जोसा काउंसलिंग 2025 (क्रेडिट- फ्रीपिक)

JoSSA Counselling 2025: द ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSSA) काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे छात्र जो बीटेक कोर्सेज में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, https://josaa.nic.in/

आईआईटी, एनआईटी में मिलेगा दाखिला

इस काउंसलिंग में सिर्फ वे छात्र ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने JEE Main 2025 परीक्षा या JEE Advanced 2025 परीक्षा पास की हो। जोसा काउंसलिंग के जरिए छात्रों को विभिन्न तरह के बीटेक कोर्स में दाखिला मिलता है। इस काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIT, जीएफटीआई और अन्य सरकारी कॉलेजों में दाखिला मिलता है।

6 राउंड में होगी काउंसलिंग

इस काउंसलिंग में सिर्फ वे छात्र ही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने JEE Main 2025 परीक्षा या JEE Advanced 2025 परीक्षा पास की हो। जोसा काउंसलिंग 3 जून से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कुल 6 राउंड होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून शाम 5 बजे तक है। वहीं, 14 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा। जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान फीस का भुगतान करना होगा और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। वहीं सीट कंफर्म करने की अंतिम तिथि 18 जून है।

जोसा काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन 21 जून, तीसरे का 28 जून, चौथे का 4 जुलाई, पांचवे राउंड का सीट आवंटन 10 जुलाई को होगा। अंतिम राउंड यानी छठे के लिए सीट एलॉटमेंट 16 जुलाई को होगा। इसकी फाइनल रिपोर्टिंग 21 जुलाई तक करनी होगी। 

आईआईटी में कैसे मिलेगा दाखिला 

आईआईटी में दाखिले के लिए छात्रों को JoSSA काउंसलिंग में शामिल होना होगा। हालांकि, आईआईटी में दाखिला के लिए JEE Advanced 2025 परीक्षा में पास होना होगा और साथ ही कटऑफ संबंधित अनिवार्यता को पूरा करना होगा। वहीं NIT में दाखिले के लिए छात्रों को केवल जेईई मेन परीक्षा स्कोर की जरूरत पड़ेगी।

Published on:
28 May 2025 06:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर