KIIT Scholarship: कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) ने छात्रवृत्ति की घोषणा की है। KIIT ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया।
KIIT Scholarship: ओडिशा के एक निजी इंजीनियरिंग संस्थान की 20 वर्षीय नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इस छात्रा की मौत के बाद कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) ने छात्रा की याद में छात्रवृत्ति की घोषणा की है। KIIT ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया। संस्थान द्वारा आधिकारिक बयान के अनुसार, बुधवार को KIIT और KISS के संस्थापक अच्युता सामंत ने इस छात्रवृत्ति की घोषणा की है।
संस्थान की ओर से मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यह छात्रवृत्ति शुरू की गई है। एक आधिकारिक बयान में सामंत ने कहा, “लैम्सल की स्मृति में श्रद्धांजलि के तौर पर उनके नाम पर एक छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी।”
हाल ही में KIIT में प्रकृति लम्सा नाम की एक नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। इसे लेकर परिसर में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैंपस में तनाव का माहौल है। अच्युता सामंत ने मृतक छात्रा के पिता और चाचा से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की।