शिक्षा

इस केंद्र पर UPSC, बैंकिंग और SSC की मुफ्त तैयारी कर सकेंगे छात्र, जानिए कैसे 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान समय-समय पर सैंपल पेपर से टेस्ट लिए जाएंगे। इस तरह विद्यार्थी अपनी क्षमता का आकलन कर पाएंगे।

less than 1 minute read

Competitive Exams Free Coaching: लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में प्रतियोगी परीक्षा सुविधा केंद्र ‘तपस्या नेशनल 90’ की स्थापना मंगलवार को हुई। कई छात्र ऐसे परिवार से आते हैं, जहां वे पढ़ाई का खर्च नहीं जुटा पाते हैं। मेधावी होते हुए भी आर्थिक तंगी और गरीबी से जूझ रहे परिवार के बच्चे पीछे न रह जाए, इस उद्देश्य से तपस्या नेशनल 90 की शुरुआत हुई है। इस केंद्र में आईएएस, पीसीएस, बैंकिंग, एसएससी, आरओ व अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी निशुल्क करवाई जाएगी।

करीब 240 छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन (UPSC Coaching)

मिली जानकारी के अनुसार, कॉलेज में पढ़ रहे छात्र तपस्या नेशनल 90 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर किया जाएगा। मेरिट के आधार पर 90 छात्र-छात्राओं का चयन इस कोचिंग के लिए होगा। करीब 240 विद्यार्थी ने इस केंद्र में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।

20 मई से शुरू होगी प्रतियोगी परीक्षा की कक्षा

बता दें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी (Competitive Exam Preparation) के दौरान समय-समय पर सैंपल पेपर से टेस्ट लिए जाएंगे। इस तरह विद्यार्थी अपनी क्षमता का आकलन कर पाएंगे। साथ ही सप्ताह में एक बार साक्षात्कार भी कराया जाएगा। साक्षात्कार से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षा 20 मई से शुरू होगी। वहीं 26 मई से एक सप्ताह का रैपिड फायर कोर्स चलाया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वाली कक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सोमवार से शनिवार तक चलेंगी।

Also Read
View All

अगली खबर