6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mothers Day Special: मां ने बीड़ी बनाकर पाला बच्चे को, बेटे ने क्रैक किया यूपीएससी, जानिए संघर्ष से सफलता तक की कहानी

नंदला सैकिरण ने कुछ सालों पहले अपने पिता को खो दिया था। पिता की मौत के बाद से उनकी मां लक्ष्मी ने सभी बाधाओं के बावजूद अकेले ही बेटे और बेटी को पाला। 

2 min read
Google source verification
UPSC CSE Result 2023

Mothers Day Special 2024: बच्चों के विकास में मां की अहम भूमिका होती है। आज हम ऐक ऐसे ही शख्स की बात करेंगे जिसकी तरक्की और सफलता के लिए एक मां ने जी तोड़ मेहनत की। हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2023 Result) का रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में कई ऐसे लोग शामिल थे, जो संपन्न परिवार से आते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनकी जिंदगी में कई सारी मुश्किलें हैं। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और देश भर के बच्चों के लिए एक उदाहरण पेश किया। हम बात कर रहे हैं नंदला सैकिरण की, जिन्होंने यूपीएससी में 27वीं रैंक हासिल की। 

बेटे की सफलता में मां की बड़ी भूमिका (Mothers Role In Nandala Saikiran’s Success Story) 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में देश भर में नंदला सैकिरण (Nandala Saikiran Success Story) ने 27वीं रैंक हासिल की है। वे तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले हैं। उनकी इस सफलता पर दोस्तों, परिवारों और राजनीतिक जगत के कई नेताओं ने उनको बधाई दी। लेकिन क्या आप जानते हैं नंदला सैकिरण की इस सफलता का श्रेय किसको जाता है? नंदला सैकिरण ने कुछ सालों पहले अपने पिता को खो दिया था। उनके पिता कांता राओ कपड़े सीने का काम करते थे। पिता की मौत के बाद से उनकी मां लक्ष्मी ने सभी बाधाओं के बावजूद अकेले ही बेटे और बेटी को पाला।

यह भी पढ़ें- अनामता अहमद के हौसले को सलाम!…बिना हाथ के ICSE बोर्ड में किया टॉप

बिना कोचिंग के क्रैक किया यूपीएससी (UPSC Success Story) 

नंदला ने करीमनगर जिले से अपनी शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद वारंगल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से बीटेक की डिग्री हासिल की। वे हैदराबाद में हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे। इसी दौरान उनके मन में सिविल सेवा अधिकारी बनने का ख्याल आया और उन्होंने साल 2021 में यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation Tips) शुरू कर दी। नौकरी करते हुए बिना किसी कोचिंग के वे यूपीएससी की तैयारी करते थे। एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि पढ़ाई के लिए यूट्यूब वीडियो की मदद ली थी, जो काफी लाभदायक रहा।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग