शिक्षा

KVs Admission: केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका कक्षा 2 से 12वीं तक दाखिले की प्रक्रिया शुरू, अप्रैल में इस तारीख तक करें अप्लाई

KVs Admission: केंद्रीय विद्यालय में दाखिला पाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। केंद्रीय विद्यालय संगठन आज यानी 2 अप्रैल 2025 को KVS कक्षा 1 और बालवाटिका (1 और 3) के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी करने जा रहा है।

2 min read
Apr 02, 2025

KVs Admission: केंद्रीय विद्यालय में दाखिला पाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। केंद्रीय विद्यालय संगठन आज यानी 2 अप्रैल 2025 को KVS कक्षा 1 और बालवाटिका (1 और 3) के लिए दूसरी प्रवेश सूची जारी करने जा रहा है। ये लिस्ट जारी होने के बाद माता-पिता इसे केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर देख सकते हैं। 

सीट खाली रहने पर तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी

ऐसे छात्र जो शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं, उनके अभिभावक अंतिम तिथि तक या उससे पहले दस्तावेज और आवेदन शुल्क जमा कर दें। अन्यथा उनकी सीट रद्द कर दी जाएगी। बता दें, अगर दूसरी दौर के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी जोकि अप्रैल 2025 है। 

केवी लॉटरी की दूसरी लिस्ट इस तरह करें डाउनलोड (KVS Admission 2nd Lottery List 2025 How To Download) 

-सबसे पहले kvsangathan.nic.in पर जाएं 

-एडमिशन 2025-26 के सेक्शन में जाएं 

-इस सेक्शन से ‘Second Admission List for Class 1/Balvatika’ पर क्लिक करें 

-इसके बाद लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें अगर जरूरत पड़े 

-अब आप लिस्ट देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं 

यहां देखें महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथि
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बालवाटिक 2 और कक्षा 2 से 12 तकअप्रैल 2 से अप्रैल 11 तक
बालावाटिक 1 और 3 के लिए दूसरी प्रोविजनल लिस्ट17 -25 अप्रैल
दूसरी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन18 -21 अप्रैल
RTE, SC, ST, OBC वर्ग के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन23- 28 अप्रैल

कक्षा 2 से 12 तक दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

वहीं इस बीच केंद्रीय विद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बालवाटिका 2 और कक्षा 2 से 12 तक के लिए आवेदन मांगे हैं। ये आवेदन कक्षा 11वीं को छोड़कर 2 से 12 तक अन्य सभी कक्षा में दाखिले के लिए है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल 2025 है। 

Also Read
View All

अगली खबर