
IGNOU Assignment Last Date Extended: इग्नू से पढ़ाई करने वालों के लिए काम की खबर है। इग्नू ने जून टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट और अकादमिक रिपोर्ट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। इस संदर्भ में इग्नू द्वारा नोटिस भी जारी किया गया। जारी नोटिस के मुताबिक, अब छात्र 30 अप्रैल तक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।
स्टूडेंट इवैल्यूएशन डिवीजन (SED) द्वारा संदर्भ संख्या F.No. IG/SED/जून, 2025 TEE/2025/15568 के तहत एक जारी नोटिस में अंतिम तारीख बढ़ाने की घोषणा की गई। ऐसे में छात्रों को शैक्षणिक कार्य पूरा करने के लिए एक और मौका मिला है। अब छात्र 30 अप्रैल 2025 तक अपना असाइनमेंट जमा कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रम, जीओएएल और ईवीबीबी के लिए जून, 2025 की टर्म-एंड-परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड वर्क जर्नल, प्रैक्टिकम, शोध प्रबंध और इंटर्नशिप रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 तक बढ़ा दी गई है।"
असाइनमेंट जमा करने की तिथि सिर्फ उन छात्रों के लिए बढ़ाई गई है जो ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कार्यक्रमों, ऑनलाइन कार्यक्रमों और गुयाना ऑनलाइन एकेडमी ऑफ लर्निंग (GOAL) और एजुकेशन वाया ब्रॉडबैंड (EVBB) के तहत यूनिवर्सिटी में दाखिल हैं। इस निर्णय को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया।
Published on:
01 Apr 2025 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
