शिक्षा

Lucknow University Admission 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय में UG और PG कोर्सेज के लिए अब इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन

Lucknow University Admission 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय ने दोबारा लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पोर्टल खोल दिया है। अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन-

less than 1 minute read

Lucknow University Admission 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय ने दोबारा लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पोर्टल खोल दिया है। एलयू ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रवेश परीक्षा के तहत UG और PG कार्यक्रम में सीटें भरने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक बार फिर खोल दिया है। अब लखनऊ विश्वविद्यालय से जुडे़ कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अब छात्र 22 नंवबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन (Lucknow University Admission 2024)

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने का आदेश कुल सचिव विद्यानंद त्रिपाठी की ओर से दिया गया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि एलयूसे संबद्ध कॉलेज में दाखिले के लिए एनयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य है। बिना एलयूआरएन नंबर के किसी भी छात्र-छात्रा का प्रवेश नहीं मिलेगा।

B.Pharma की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AKTU (Abdul Kalam Technical University) में बीफार्मा (B.Pharma) प्रथम वर्ष की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी पांच नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। पंजीकरण शुल्क भी जमा कर सकेंगे। पहले अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी।

Updated on:
20 Oct 2024 12:48 pm
Published on:
20 Oct 2024 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर