शिक्षा

Motivational Quotes In Hindi: ‘जीवन एक परीक्षा है, जिसके सिलेबस…’,इन कोट्स को गांठ बांध लें, सफलता कदम चूमेगी

Motivational Quotes In Hindi: जीवन में सफलता हासिल करनी है तो कभी भी सीखना बंद न करें। दुनिया लगातार बदल रही है। ऐसे में हर नए ट्रेंड्स से अपडेट रहिए।

2 min read

Motivational Quotes In Hindi By Sudha Murthy: एक इम्तिहान वो होता है जो स्कूल, कॉलेज या कोई संस्थान लेता है। वहीं दूसरी परीक्षा वो होती है जो जिंदगी लेती है। चाहे परीक्षा स्कूल-कॉलेज की हो या जीवन की, हार जीत तो लगा ही रहता है। कई लोग होते हैं जो परेशानी का डंट कर सामना करते हैं तो वहीं कुछ लोग हिम्मत हार जाते हैं। लेकिन सफलता वही व्यक्ति हासिल करता है जो जीवन के सभी उतार-चढ़ाव के बाद भी खुद को बेहतर करने के लिए मोटिवेट करता रहता है। यदि आपके साथ भी कोई समस्या है तो सुधा मर्ति के ये कोट्स आपकी मदद कर सकते हैं।

हारने से कभी न डरें। हारना इस बात का सबूत है कि आप सीख रहे हैं।

खुद पर भरोसा करें। यदि आप अपने ऊपर भरोसा नहीं रखेंगे तो कोई और भी आप पर भरोसा नहीं करेगा। 

जीवन एक परीक्षा है, जिसका न तो पैटर्न फिक्स होता और न हम इसका सिलेबस ही जानते हैं 

जीवन में सफलता हासिल करनी है तो कभी भी सीखना बंद न करें। दुनिया लगातार बदल रही है। ऐसे में हर नए ट्रेंड्स से अपडेट रहिए। आप जितना ज्यादा अपडेट रहेंगे, नई मौके के द्वार उतने अधिक खुलेंगे।

किसी दूसरे से अपनी तुलना न करें। हर किसी की परिस्थिति और उनका संघर्ष अलग होता है। सभी लोगों में एक सी क्षमता है या खूबी नहीं होती है। लेकिन कोई न एक खूबी हर किसी में होती है। आप केवल खुद पर फोकस करें, दूसरों पर ध्यान न दें।

अपने और दूसरों के प्रति दयालु बनें। इस दुनिया को उदारता की बहुत जरूरत है। ऐसे व्यक्ति बनें जो दूसरों के जीवन में बदलाव लाने में मदद करे।

कभी भी अपने सपनों को न छोड़े। ये मत सोचें कि उन्हें पूरा कितना मुश्किल है। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं और कभी हार नहीं मानते हैं तो एक न एक दिन उन्हें जरूर पा लेंगे।

कौन हैं सुधा मूर्ति? (Sudha Murthy Kon Hai) 

सुधा मूर्ति औद्योगिक जगत का बड़ा, मशहूर और सम्मानित नाम है। हाल के दिनों में वो काफी चर्चा में हैं। वे भारत की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स (पूर्व में टेल्को) में काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर हैं। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखिका भी हैं। उन्होंने 8 उपन्यास लिखे हैं। बच्चों की किताबों (Sudha Murthy Books For Kids) के लिए सुधा मूर्ति जानी जाती हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर