MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। MPESB ने प्राइमरी टीचर के 13,089 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MP Teacher Vacancy 2025: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। एमपी कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में 13,089 प्राइमरी शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 6 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने MP TET 2020 या 2024 पास किया हो। साथ ही उनके पास 12वीं में 50% अंक और 2 साल का D.El.Ed डिप्लोमा होना चाहिए। इस बार B.Ed डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।
सामान्य वर्ग के लिए: न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
आरक्षित वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवार: अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष तक।
इसके अलावा अन्य कैटेगेरी को भी नियमानुसार छूट मिलेगी।
इस बार कुल 13,089 प्राइमरी शिक्षक पदों को भरने की योजना बनाई गई है। यह भर्ती प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है।
नियुक्त होने पर उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 25,300 रुपये प्रति माह मिलेगा, जिसमें महंगाई भत्ता (DA) भी शामिल किया जाएगा।
OBC/SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार: 250 रुपये
शेष वर्गों के लिए शुल्क की जानकारी MPESB की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
Primary Teacher Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी जानकारी भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए एप्लीकेशन की कॉपी सेव कर लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता की सभी शर्तों को समझकर ही आवेदन करें। यह भर्ती योग्य उम्मीदवारों को प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था से जोड़ने का बड़ा मौका है।