Maharashtra SSC Board 2025: महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों को अब नई नीति के तहत 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
Maharashtra SSC Board 2025: बोर्ड परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। 10वीं और 12वीं के छात्र अगले वर्ष यानी कि 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2025) का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों की नजर संबंधित बोर्ड से जुडे़ हर अपडेट पर रहती है। वहीं इस बीच महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्रों को अब नई नीति के तहत 11वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। दरअसल, अब विज्ञान और गणित में फेल होने वाले छात्र को भी 11वीं कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा।
इस नीति (MSBSHSE New Policy) के तहत अगर 10वीं कक्षा के छात्र विज्ञान और गणित के विषय में कम से कम 20 अंक हासिल करते हैं तो उन्हें 11वीं कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा। बोर्ड ने स्कूल ड्रॉपआउट की संख्या कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया है। इसका एक उद्देश्य ये भी है कि महाराष्ट्र सरकार छात्र के लिए शिक्षा प्रणाली को लचीला बनाना चाहती है। इससे किसी एक विषय में कमजोर होने के बाद भी छात्रों को अन्य विषयों के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नीति सिर्फ दो विषय पर लागू होगी, मैथ्स और साइंस। अन्य किसी भी विषय पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस नीति के अलावा छात्रों को अपना रिजल्ट सुधारने के लिए दोबारा परीक्षा में बैठने का भी मौका दिया जाएगा। जहां एक तरफ इस निर्णय को छात्रों के लिए लचीला बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। उनके अनुसार, इससे छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा खत्म हो जाएगी। साथ ही वे पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लेंगे।