NEET 2025: तालचेर में बने मेडिकल कॉलेज के बाद कंधमाल में बने मेडिकल कॉलेज की बात...
NEET 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आ गई है। दरअसल, मेडिकल की सीटों में बढ़ोतरी की गई है। ओडिशा में अगले शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ाई जाएंगी। क्योंकि प्रदेश में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। दोनों कॉलेजों में 100-100 सीटें बढ़ाई जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ाई जाने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने दी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने यह जानकारी दी कि राज्य में कुल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 11 कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई होती है। अब अगले साल से इस लिस्ट में दो नए कॉलेजों के नाम जुड़ जाएंगे। इन कॉलेजों में तालचेर और फूलबनी मेडिकल कॉलेज शामिल है। दोनों कॉलेजों की बात करें तो तालचेर में पबित्रा मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण का कार्य अप्रैल 2016 में शुरू हुआ था, जो अब लगभग पूरा हो गया है। जो अब शुरू होने जा रहा है।
तालचेर में बने मेडिकल कॉलेज के बाद कंधमाल में बने मेडिकल कॉलेज की बात करें तो फूलबनी के पास तालकापाड़ा में 50 एकड़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है। यह कॉलेज लगभग 548 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इसका निर्माण जल्द पूरा करके एडमिशन लिया जा सकेगा। दोनों मेडिकल कॉलेज को NMC(National Medical Commission) से मंजूरी मिलने का इंतजार है। जैसे ही कॉलेजों को मंजूरी मिल जाती है, हम वैसे ही दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
NEET 2025 के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार सल 2025 में होने वाली परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर जाकर पूरी डिटेल सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विषयों के लिए चैप्टर के हिसाब से पूरा सिलेबस जारी कर दिया गया है। नीट परीक्षा में मुख्यतः फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से सवाल पूछे जाते हैं।