शिक्षा

NEET PG 2025 Counselling: कब शुरू होगी नीट 2025 की काउंसलिंग? जानें संभावित तिथि और पूरी प्रक्रिया

NEET PG 2025 की परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा इंतजार है काउंसलिंग प्रक्रिया के शुरू होने का है। मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग एक अहम चरण है, जिसमें रजिस्ट्रेशन, विकल्प चयन, सीट आवंटन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है।

less than 1 minute read
Sep 30, 2025
नीट 2025 काउंसलिंग! (Image Source: Gemini AI)

NEET PG 2025 Seat Allotment: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET PG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

Mahesh Panda OPSC: जानिए कौंन है ओडिशा के दृष्टिहीन शिक्षक, बचपन में आंखों की रोशनी खोकर भी सिविल सेवा परीक्षा में रचा इतिहास

नीट पीजी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया

आम तौर पर, NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया में सीट आवंटन के लिए तीन सामान्य राउंड और एक स्ट्रे वेकेशन राउंड आयोजित किया जाता है। हर राउंड में छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करना होता है, जो एक महीने से अधिक समय तक चल सकती है। रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्रों को अपनी पसंद भरनी होती है, जिसके लिए कुछ दिन आवंटित होते हैं। चॉइस-लॉकिंग एक दिन के भीतर, आमतौर पर दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक की जाती है।

कंसल्टेशन डेट

छात्र पिछले वर्ष के रुझान के अनुसार, NEET PG के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर, 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं।

काउंसलिंग शेड्यूल कैसे करें डाउनलोड?

  • समिति की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं ।
  • होमपेज पर, "समाचार और घटनाक्रम" अनुभाग के अंतर्गत "पीजी मेडिकल" और फिर "नीट पीजी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल" पर क्लिक करें।
  • परामर्श कार्यक्रम खुद डाउनलोड हो जाएगा।
  • काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवारों को "उम्मीदवार गतिविधि" बोर्ड के तहत "न्यू रजिस्ट्रेशन 2025" पर क्लिक करना होगा और अपना NEET PG रोल नंबर, पासवर्ड और काउंसलिंग का प्रकार दर्ज करना होगा।

कब घोषित हुए परिणाम

नीट पीजी 2025 का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया गया था और 3 अगस्त, 2025 को 301 शहरों के 1,052 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित परीक्षा के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 29 अगस्त, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध थे। इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2025: नीट-यूजी अब दो चरण और हाइब्रिड मोड में होगी आयोजित, लागू होंगी विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशें

Also Read
View All

अगली खबर