शिक्षा

NEET PG 2025: नीट पीजी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

NEET 2025: इस साल NEET PG exam 2025 3 अगस्त 2025 को पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। आयोजन देशभर के 233 शहरों में किया जाएगा।

2 min read
Jul 19, 2025
मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर (Photo source- Patrika)

NEET PG 2025: National Board of Examination in Medical Sciences(NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया। नोटिस के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए टेस्ट सिटी स्लिप 21 जुलाई 2025 को उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को यह जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। NEET PG 2025 के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 31 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

BHU ने फर्जी एडमिशन ऑफर से छात्रों को किया आगाह, एडवाइजरी की जारी, जानें डिटेल्स

NEET PG 2025: 3 अगस्त को होगा परीक्षा का आयोजन


इस साल NEET PG exam 2025 3 अगस्त 2025 को पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। आयोजन देशभर के 233 शहरों में किया जाएगा। NBEMS ने उम्मीदवारों को परीक्षा शहर चुनने का विकल्प 13 से 17 जून 2025 के बीच उपलब्ध कराया था, ताकि वे अपने लिए सुविधाजनक परीक्षा केंद्र तय कर सकें।

NEET: ऐसे चेक कर पाएंगे नोटिस


लेटेस्ट नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, वहां आप जारी नोटिस को देखें।

NEET PG 2025: फर्जी संदेशों से रहें सतर्क


बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि वह परीक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी ईमेल या एसएमएस के जरिए नहीं भेजता। यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा या प्रश्नपत्र से जुड़ी कोई संदिग्ध सूचना मिलती है, तो उसे फर्जी माना जाए। छात्रों को सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की असत्य जानकारी की पुष्टि NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट से करें और जरूरत पड़ने पर इसकी सूचना ईमेल के माध्यम से NBEMS को दें या पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

ये भी पढ़ें

IB ACIO Exam 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 3717 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू, जानें अप्लाई करने के आसान स्टेप्स

Updated on:
19 Jul 2025 10:22 am
Published on:
19 Jul 2025 10:17 am
Also Read
View All

अगली खबर