NEET UG 2025 Admit Card: MBBS कोर्सेज में दाखिले के लिए 4 मई को नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। ऐसे में आइए जानते हैं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे-
NEET UG 2025 Admit Card: MBBS कोर्सेज में दाखिले के लिए 4 मई को नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे-
नीट यूजी सूचना बुलेटिन के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई 2024 तक जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। सभी छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एडमिट कार्ड जारी होने पर इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विस्तृत पता, कैंडिडेट का रोल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी। वहीं छात्रों के लिए महत्वूपर्ण दिशा-निर्देश भी होंगे। ध्यान रहे कि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ छात्रों को एक वैध फोटो आईडी और अपनी तस्वीरें भी साथ लानी होंगी।