HSSC CET: अब हरियाणा में Group A और B की भर्तियों में आवेदन के समय आधार कार्ड...
HSSC CET Haryana Staff Selection Commission, Common Entrance Test को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। हरियाणा सरकार ने CET में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसमें कई बड़े बदलाव किये गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब भर्ती की कुल वैकेंसी से 10 गुना उम्मीदवारों को CET Score के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। पहले सिर्फ 4 गुना उम्मीदवारों का ही चयन किया जाता था। इससे अब अधिक छात्रों को मुख्य परीक्षा के लिए मौका मिलेगा।
अधिक छात्रों को शॉर्टलिस्ट किए जाने के साथ ही एक जरुरी और अहम फैसला यह भी लिया गया कि Group C और D पदों पर भर्ती के लिए आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले बोनस अंक को लेकर भी अपडेट आया है। पहले से दिया जाने वाला 5 प्रतिशत बोनस अंक को अब हटा दिया गया है। सरकार ने यह फैसला च्च न्यायालय के 31 मई के आदेश पर लिया है।
कई अहम फैसलों के बीच यह फैसला भी लिया गया है कि अब हरियाणा में Group A और B की भर्तियों में आवेदन के समय आधार कार्ड वेरिफिकेशन जरुरी होगा। आधार कार्ड वेरिफिकेशन वाला नियम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से होने वाली भर्तियों में लागू होगा। सरकार का मानना है कि इस फैसले से भर्तियों में गड़बड़ी कम होगी।
हरियाणा की सरकार ने सैनिकों और सीएपीएफ कर्मियों के लिए भी एक अहम फैसला लिया है। फैसला में यह कहा गया है कि देश सेवा के दौरान शहीद होने वाले राज्य के सैन्यकर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। उन्हें मिलने वाली राशि को उनके परिवार के सदस्यों या निकट संबंधी प्राप्त कर सकते हैं।
Rajasthan Ayurved Compounder Bharti: राजस्थान में कंपाउंडर नर्स के कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बस होनी चाहिए ये योग्यता