7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter Vacation: इस राज्य में शीतकालीन अवकाश घोषित, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल

Winter Vacation: विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक छुट्टी 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Winter Vacation in Haryana

Winter Vacation in Haryana

Winter Vacation in Haryana: हरियाणा के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि राज्य में अवकाश की घोषणा हो सकती है। शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक छुट्टी 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक रहेगा। कुल मिलाकर 15 दिनों की छुट्टी रहने वाली है। गुरुवार 16 जनवरी 2025 से स्कूल वापस खुल जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- Dr Manmohan Singh Death: इन राज्यों में आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानें आपके यहां का अपडेट

Winter Vacation in Haryana: नोटिस किया गया जारी


माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा ने नोटिस जारी करके यह आदेश जारी किया है। नोटिस में बताया गया कि राज्य के सभी विद्यालयों में 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। नोटिस में आगे लिखा हुआ था कि स्कूल पुनः 16 जनवरी 2025 (वीरवार) से खुलेंगे। सभी स्कूलों से आग्रह है कि इस आदेश का अनुपालन करें।

यह खबर भी पढ़ें:-Manmohan Singh Education: कितने पढ़े लिखे थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह? दुनिया के इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से की थी पढ़ाई

Winter Vacation: इन राज्यों में हो चुकी है अवकाश की घोषणा


दूसरे राज्यों में शीतकालीन अवकाश की बात करें तो पिछले दिनों ही राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भी कई दिनों पहले ही अवकाश की घोषणा कर दी गई थी। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर सरकार में भी छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे करेगा 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, बस होनी चाहिए 10वीं पास की डिग्री


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग