शिक्षा

NIOS Admit Card 2025: एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, सीधे इस लिंक से करें डाउनलोड

NIOS: परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत भारतीय दर्शन से होगी और अंतिम परीक्षा मनोविज्ञान व संस्कृत व्याकरण की होगी।

2 min read
Apr 02, 2025
NIOS Admit Card 2025

National Institute of Open Schooling(NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.inसे डाउनलोड कर सकते हैं। NIOS के जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 मई 2025 तक चलेंगी। ये परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

NIOS Admit Card 2025: परीक्षा शेड्यूल


परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा की शुरुआत भारतीय दर्शन से होगी और अंतिम परीक्षा मनोविज्ञान व संस्कृत व्याकरण की होगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा पहले दिन एंटरप्रेन्योर विषय से होगी और अंतिम दिन कर्नाटक म्यूजिक, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स और संस्कृत साहित्य की परीक्षा होगी।

NIOS Hall Ticket 2025: ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।


उसके बाद "NIOS हॉल टिकट 2025" लिंक पर क्लिक करें।


आवश्यक लॉगिन विवरण भरें।


सबमिट बटन दबाएं और स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देखें।


एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

NIOS Exam Date 2025: परीक्षा की तारीखें


10वीं की डेटशीट (सभी पेपर 2.30 बजेशुरू होंगे)
10वीं की डेटशीट (प्रमुख विषय)
9 अप्रैल - उद्यमिता
11 अप्रैल - भारतीय दर्शन
16 अप्रैल - लोककला
21 अप्रैल - भारतीय संस्कृति तथा विरासत
22 अप्रैल - मनोविज्ञान
23 अप्रैल - गणित
24 अप्रैल- सामाजिक विज्ञान
28 अप्रैल - हिंदी
2 मई- चित्रकला
3 मई - अंग्रेजी
5 मई - विज्ञान और प्रौद्योगिकी
6 मई- गृहगृ विज्ञान
7 मई - उर्दू, संस्कृत
8 मई - व्यवसाय अध्ययन
13 मई - अर्थशास्त्र
15 मई -लेखांकन

12वीं की डेटशीट (सभी पेपर 2.30 बजेशुरू होंगे)
9 अप्रैल 2025 दोपहर - भारतीय दर्शन/ भारतीय दर्शन (347)
अरबी फारसी तमिल सिंधी
22 अप्रैल - अंग्रेजी
23 अप्रैल - रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान , जनसंचार , सेना अध्ययन
24 अप्रैल - कंप्यूटर विज्ञान , शारीरिक शिक्षा और योग , समाजशास्त्र, पर्यटन
25 अप्रैल - भौतिकी , इतिहास , पर्यावरण विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
28 अप्रैल - जीव विज्ञान, लेखांकन , कानून एक परिचय
2 मई - हिंदी , रोजगार कौशल एवं उद्यमिता
3 मई - चित्रकला
5 मई - गणित
6 मई - व्यवसाय अध्ययन , संस्कृत साहित्य
7 मई - डाटा एंट्री एं ऑपरेशन्स
8 मई - गृहगृ विज्ञान
13 मई- अर्थशास्त्र
14 मई - गृहगृ व्यवस्था, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, खाद्य संसाधन, फलों एवं सब्जि यों का संरक्षण, वेब डेवलपमेंट, वेद
अध्ययन, जेंडर स्टडीज
15 मई- कैटरिंग प्रबंधन, कम्प्यूटर तथा कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री एं ऑपरेशंस मेंप्रमाणपत, योग सहायक, कम्प्यूटर हार्डवेयर
असेंबली एवं रखरखाव/
17 मई - उर्दू , संस्कृत , नाट्यकला
19 मई - मनोविज्ञान, संस्कृत व्याकरण

Also Read
View All

अगली खबर