ONGC: इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो जियोलॉजिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास...
ONGC: देश की बड़ी कंपनियों में से एक ONGC में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने एईई (AEE) और जियोफिजिसिस्ट के 108 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को किया जाएगा।
इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो जियोलॉजिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 60% अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री या पेट्रोलियम जियोसाइंस में 60% अंकों के साथ एमएससी/एमटेक डिग्री की डिग्री होनी चाहिए। AEE के पद के लिए विषय में 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 26 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जरूरी छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं भारत के 5 सबसे अधिक पढ़े-लिखे राज्य
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), उसके बाद सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को 1:5 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंत में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 60,000 से 1,80,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। ONGC Vacancy 2025