दौसा. स्कूल शिक्षा परिवार और निजी स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर व सीडीईओ को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया।
स्कूल शिक्षा परिवार ने ज्ञापन सौंपा
दौसा. स्कूल शिक्षा परिवार और निजी स्कूल संचालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर व सीडीईओ को ज्ञापन सौंपकर मांगों से अवगत कराया।
ज्ञापन में बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय द्वारा निजी स्कूलों को आरटीई के तहत दिए जाने वाले पुनर्भरण में भेदभाव, भाई भतीजावाद, भ्रष्टाचार व अनियमितता बरती जा रही है। बरसों से कई स्कूलों के क्लेमबिल और पुनर्भरण भुगतान नहीं किए जा रहे। सरकार की ओर से पुनर्भरण में पहले क्लेमबिल आने पर टोकन एवं भुगतान भी टोकन क्रमवार जारी करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, लेकिन मनमानी के चलते मिलने वालों को बाद में टोकन नंबर होने पर भी पहले भुगतान किया जा रहा है तथा पहले टोकन नंबर वालों का लंबित रखे जाने की शिकायत की। ज्ञापन में बंद एवं न्यून नामांकन वाली स्कूलों को मिलीभगत और फर्जीवाड़े से भुगतान करने का भी आरोप लगाया गया है।
संचालकों ने बताया कि स्कूल समय में फर्जी स्कूल/ अवैध कोङ्क्षचग गैर नियमानुसार जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे है, जो जीएसटी के नियम विरुद्ध टैक्स चोरी करते हैं। डमी स्कूल में नामांकन की आड़ में कोङ्क्षचग संचालक टैक्स से बचकर बड़ी चोरी कर रहे हैं। जबकि पूर्व में निजी स्कूलों ने कई बार अटैचमेंट देने वाले स्कूलों व बिना मान्यता स्कूल समय में मुख्यालय पर चलने वाले अवैध कोङ्क्षचग की सूची अधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। इसके चलते ये संस्थाएं आज भी बदस्तूर बिना मान्यता के स्कूल समय में संचालित हो रही हैं।
ये रहे मौजूद
इस दौरान ऋषिराज मीना, मुकेश शर्मा, प्रभुनारायण गुर्जर, जितेश जैमन, योगेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश जांगिड़, अशोक कुमार सैनी, अमित मिश्रा, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, बृजमोहन चेची, श्रीराम शर्मा, कमलेश शर्मा, मानङ्क्षसह चौहान, भवानी शंकर उपाध्याय, भगवान सहाय शर्मा, मुकेश शर्मा, जुगलकिशोर शर्मा, रमेश नामा, उमेश गौड़, तेजप्रकाश सैनी, मनीष पांखला, मदनलाल सैनी, अनिल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।