शिक्षा

क्या PCS परीक्षा पास करने से भी बन सकते हैं IPS? यहां देखें 

PCS Se IPS Kaise Bane: पीसीएस अधिकारी को आईपीएस में प्रमोट होने के लिए एक लंबी और निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होता है। कम से कम 15-20 साल लग सकते हैं।

2 min read

PCS Se IPS Kaise Bane: भारत में युवाओं के बीच सिविल सेवा का अलग ही क्रेज है। लोगों का सपना होता है कि वे IAS और PCS परीक्षा पास करके अफसर बनें। सिविल सेवा परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक PCS अधिकारी कैसे आईपीएस बन सकता है और प्रमोशन के क्या नियम हैं?

पीसीएस अधिकारी को आईपीएस (PCS Se IPS Kaise Bane) में प्रमोट होने के लिए एक लंबी और निर्धारित प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसा कहा जाता है कि एक पीसीएस अधिकारी को IPS बनने में लगभग 15-20 साल लग सकते हैं।

जानिए पीसीएस से कैसे बनते हैं आईपीएस (PCS Se IPS Kaise Bane)

पीसीएस से आईपीएस बनने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं। पीसीएस अधिकारी को अपनी सेवा के दौरान अच्छा प्रदर्शन करना होता है। इसके बाद राज्य सरकार के द्वारा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाता है। इस कमेटी की जिम्मेदारी होती है योग्य कैंडिडेट्स का चयन करना। आईपीएस सेवा के लिए किया जाने वाला ये चयन निष्पक्ष और पारदर्शी होता है, जिसमें सेवा रिकॉर्ड, कार्यक्षमता और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखा जाता है। 

इन बातों का रखना पड़ता है खास ख्याल


पीसीएस अधिकारी (PCS Officer) को कम से कम 8-10 साल की सेवा पूरी करनी होती है। इसके साथ ही प्रमोशन के समय अधिकारी की उम्र 54 वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिकारी का सेवा रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, जिसमें कोई गंभीर कार्रवाई न हो। इन सभी बातों के बाद प्रमोशन इस बात पर भी निर्भर करता है कि पदों की संख्या कितनी है। हर साल इन पदों के अनुसार ही प्रमोशन किए जाते हैं।

प्रमोशन प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर योग्य कैंडिडेट्स की एक लिस्ट तैयार करती है। इस सूची को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाता है। अंतिम निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय का ही होता है। चयनित अधिकारियों को फिर आईपीएस कैडर में शामिल किया जाता है और उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। 

Published on:
09 Oct 2024 03:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर