Railway Jobs: इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी की गई थी, जबकि आवेदन की प्रक्रिया 1 जून 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार अवसर सामने आया है। पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने रिटायर्ड रेलवे कर्मचारियों को फिर से सेवा में शामिल होने का अवसर देने जा रही है। हाल ही में जारी एक भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (JE), स्टेनोग्राफर और अन्य टेक्निकल व प्रशासनिक पदों पर कुल 22 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में पूरी की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी की गई थी, जबकि आवेदन की प्रक्रिया 1 जून 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2025 तक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट er.indianrailways.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही इस नोटिफिकेशन में भी भर्ती से जुड़ी जानकारियां देखी जा सकती है।
इस विशेष भर्ती के माध्यम से केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जो पहले रेलवे में कार्यरत रह चुके हों और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी लागू हो सकती है। आवेदन शुल्क संबंधी कोई जानकारी नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है।
SSE (सिग्नल): 5 पद
SSE (वर्क्स): 1 पद
SSE (ड्राइंग): 4 पद
JE (सिग्नल): 1 पद
सीनियर टेक्नीशियन (SIM): 1 पद
सीनियर टेक्नीशियन (WM): 2 पद
SIM/II: 3 पद
असिस्टेंट (S\&T): 2 पद
ऑफिस सुपरिटेंडेंट (OS): 2 पद
स्टेनो ग्रेड-I: 1 पद
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को पूरी तरह पढ़ लें और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फॉर्म को निर्धारित पते पर समय पर भेजें।