शिक्षा

REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

REET Exam के लिए कुल 14,29,822 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें लेवल-1 के लिए 3,46,625, लेवल-2 के लिए 9,68,501 और दोनों स्तरों के लिए 1,14,696 अभ्यर्थी शामिल हैं।

2 min read
Feb 25, 2025
REET 2025

REET Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 27 और 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 आयोजित करेगा। इस वर्ष पहली बार परीक्षा में face recognition technology का उपयोग किया जाएगा, जिसके तहत एडमिट कार्ड पर लगी फोटो को बारकोड स्कैनिंग से परीक्षा केंद्र पर उपस्थित अभ्यर्थी से मिलाया जाएगा। साथ ही, फिंगरप्रिंट भी लिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।

REET 2025: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के नियम


परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहनने होंगे, केवल चप्पल या सैंडल की अनुमति होगी। किसी भी प्रकार के धातु से बने आभूषण या वस्त्रों में धातु के बटन आदि की अनुमति नहीं होगी।

पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट और पैंट पहन सकते हैं। महिलाओं को कुर्ती-सलवार, साड़ी, या आधी/पूरी बाजू के ब्लाउज पहनने की अनुमति होगी। भारी बटन, मेटल से बने कपड़े, घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, स्कार्फ, शॉल, जूते, मौजे, टोपी आदि पर प्रतिबंध रहेगा।

एडमिट कार्ड, नीला या काला बॉल पेन, और एक मान्य फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि)। स्व-सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य होगी।

मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, घड़ी, डायरी, पर्स आदि परीक्षा कक्ष में ले जाने पर रोक होगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच अनिवार्य होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा केंद्र के गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे।
प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

ओएमआर शीट की मूल प्रति पर्यवेक्षक को जमा करनी होगी, जबकि अभ्यर्थी अपनी प्रति ले जा सकते हैं।

उत्तर पत्रक में सभी प्रश्नों के उत्तर सही तरीके से भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट दिए जाएंगे।

विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों को 50 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा, और उन्हें स्क्राइब सुविधा के लिए दो दिन पूर्व केंद्राधीक्षक से संपर्क करना होगा।

परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

REET Exam 2025: परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्र


REET Exam 2024 के लिए कुल 14,29,822 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें लेवल-1 के लिए 3,46,625, लेवल-2 के लिए 9,68,501 और दोनों स्तरों के लिए 1,14,696 अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा 41 जिलों में स्थित 1,731 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Updated on:
26 Feb 2025 12:27 pm
Published on:
25 Feb 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर