शिक्षा

RPSC RAS Prelims Result 2025: आरएएस परीक्षा में सफल हुए 21539 कैंडिडेट्स, यहां देखें कटऑफ 

RPSC RAS Prelims Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने आरएएस यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यहां देखें परीक्षा के लिए कटऑफ-

2 min read
Feb 21, 2025

RPSC RAS Prelims Result 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने आरएएस यानी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी को किया गया था।

21539 कैंडिडेट्स हुए सफल

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखें। 2 फरवरी को हुई परीक्षा में करीब 3.75 लाख कैंडिडेट्स शामिल थे। हालांकि, परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 6 लाख के करीब बताई गई थी। वहीं सफल उम्मीदवार की संख्या 21539 है। रिजल्ट के साथ परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। थे। वहीं सफल उम्मीदवार की संख्या 21539 है। रिजल्ट के साथ परीक्षा का कटऑफ भी जारी कर दिया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (RPSC RAS Prelims Result 2025 How To Download) 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

-होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें

-यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि सबमिट करें

-इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

-इसे डाउनलोड कर लें

इतने अभ्यर्थियों को घोषित किया गया अयोग्य 

आरपीएससी आरएएस परीक्षा में करीब 1680 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। परीक्षा निर्देश के तहत इन्हें अयोग्य ठहराया गया है। दरअसल, नियम था कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा में आए 10 प्रतिशत या उससे अधिक प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से किसी भी ऑप्शन को नहीं चुनता तो ऐसे अभ्यर्थियों को अयोग्य ठहराया जाएगा।

राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा में पुरुष वर्ग का कटऑफ (RPSC RAS Cut Off)

कैटेगरीकटऑफ
जनरल (UR)71.59
जनरल (SA)65.32
एससी63.98
एससी (SA) 55.48
एसटी67.56
एसटी (SA) 46.98
ओबीसी 71.59
एमबीसी71.59
EWS71.59

राजस्थान आरपीएससी आरएएस परीक्षा में महिला वर्ग का कटऑफ (RPSC RAS Cut Off)

कैटेगरी
कटऑफ
जनरल (UR)69.80
जनरल (SA)62.19
एससी59.51
एसटी63.98
एसटी (SA)42.51
ओबीसी69.80
एमबीसी63.98
EWS69.80
Also Read
View All

अगली खबर