RRB JE Answer Key 2024: RRB JE परीक्षा के लिए जल्द ही आंसर की जारी कर सकता है। यहां देखें आंसर-की डाउनलोड करने की प्रक्रिया
RRB JE Answer Key 2024: आरआरबी जेई परीक्षा की आंसर की जल्द ही जारी होने वाली है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी थी, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं। RRB की ओर से जूनियर इंजीनियर (JE) और अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा, सीबीटी मोड में 1, 16,17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की थी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।
आरआरबी की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरणों की परीक्षा होगी, जिनमें CBT-I, CBT-II, दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा (एमई) शामिल हैं। पहले चरण के स्कोर के आधार पर ही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा। वहीं दोनों चरणों की परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।