शिक्षा

School Closed: फरवरी में इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

हर साल की तरह 2026 में भी फरवरी के महीने में कुछ खास मौकों पर स्कूल बंद रहने की संभावना है। हालांकि यह साफ कर देना जरूरी है कि छुट्टियां राज्य, जिला और स्कूल बोर्ड के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं।

less than 1 minute read
Jan 30, 2026
School Holidays In February(Image-Freepik)

School Holidays In February: जनवरी का महीना अब लगभग खत्म होने को है। ठंड, त्योहार और विंटर वेकेशन की वजह से बच्चों को इस बार स्कूल से लंबा ब्रेक मिला। कई राज्यों में तो भीषण ठंड के कारण आखिरी हफ्ते तक स्कूल बंद रखने का फैसला भी लिया गया। दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ जैसे इलाकों में 27 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी रही, जिससे बच्चों को राहत मिली। अब सवाल यही है कि जनवरी के बाद क्या? ऐसे में माता-पिता और छात्र फरवरी महीने की छुट्टियों को लेकर पहले से जानना चाहते हैं। आइये जानते हैं फरवरी में कितने दिन स्कूल बंद रहने वाला है।

School Closed: फरवरी में स्कूलों की छुट्टी

हर साल की तरह 2026 में भी फरवरी के महीने में कुछ खास मौकों पर स्कूल बंद रहने की संभावना है। हालांकि यह साफ कर देना जरूरी है कि छुट्टियां राज्य, जिला और स्कूल बोर्ड के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के नियम भी एक जैसे नहीं होते। इसलिए इसे संभावित छुट्टियों की लिस्ट मानें, अंतिम फैसला स्कूल प्रशासन का ही होगा। फरवरी में छुट्टियां आमतौर पर धार्मिक पर्व, राष्ट्रीय महत्व के दिन, रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वजह से रहती हैं।

School Holidays In February: देखें पूरी लिस्ट

तारीखदिन / अवसर
1 फरवरी 2026गुरु रविदास जयंती
8 फरवरी 2026रविवार
12 फरवरी 2026स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
14 फरवरी 2026दूसरा शनिवार
15 फरवरी 2026महाशिवरात्रि
19 फरवरी 2026छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
22 फरवरी 2026रविवार
28 फरवरी 2026चौथा शनिवार
Published on:
30 Jan 2026 04:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर