30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Police Vacancy 2026: बिहार पुलिस में बिना फिजिकल टेस्ट सिपाही बनने का मौका, स्पेशल ब्रांच में कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

CSBC Bihar Police Recruitment 2026: बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच में सिपाही के पदों पर भर्ती निकली है। इस वैकेंसी की सबसे खास बात यह है कि, इसमें दौड़-कूद जैसे फिजिकल टेस्ट नहीं होगा। केवल लिखित परीक्षा होगी और उसी के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Mohsina Bano

Jan 30, 2026

CSBC Bihar Police Recruitment 2026

Bihar Police Vacancy 2026 (PC: Offical Website)

CSBC Bihar Police Vacancy 2026: बिहार के युवाओं के लिए पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर सामने आया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी क्लोज कैडर) के 83 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट यानी दौड़-कूद और ऊंची कूद जैसी परीक्षाओं से नहीं गुजरना होगा। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Bihar Police Exam Date 2026: जरूरी तारीखें और सिलेक्शन प्रोसेस

इच्छुक और योग्य 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 6 फरवरी, 2026 से शुरू होंगे वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च, 2026 तय की गई है। सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लिकेशन फीस 100 रुपये रखी गई है। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं, हालांकि उन्हें रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा।

Bihar Police Exam Pattern 2026: एलिजिबिलिटी और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है। इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनेगी। परीक्षा दो चरणों में कंडक्ट कराई जाएगी। फर्स्ट पेपर में 100 अंकों के ही 100 सवाल पूछे जाएंगे।वहीं दूसरा क्वेश्चन पेपर 100 नंबर का होगा। दोनों ही पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस भर्ती में नेगेटिव मार्किंग का फॉर्मूला भी अपनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक गलत जवाब 0.25 के लिए अंक काटे जाएंगे। शारीरिक मापतौल क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

CSBC Bihar Recruitment 2026 Notification: एज लिमिट

आपकी उम्र कितनी है, इसकी गिनती 10वीं (मैट्रिक्स) के सर्टिफिकेट में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी। अलग-अलग कैटेगरी के लिए आयु सीमा इस तरह रखी गई है-

  • सामान्य वर्ग (General): पुरुष और महिला दोनों के लिए उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  • ओबीसी और ईबीसी वर्ग (OBC/EBC): पुरुषों को अधिकतम उम्र में 2 साल की छूट है, यानी उम्र 18 से 27 साल होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट है, यानी उम्र 18 से 28 साल तक हो सकती है।
  • एसएससी और एसटी (SC/ST): इस वर्ग के पुरुष और महिला दोनों को 5 साल की छूट दी गई है। वे 18 से 30 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते हैं।
  • सरकारी कर्मचारी: जो लोग पहले से बिहार सरकार की सेवा में हैं और ऊंचे पद के लिए परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें उम्र सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

Bihar Police Vacancy 2026: कैटेगरी वाइज पदों की डिटेल

  • अनारक्षित (UR): 34 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 18 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 13 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 10 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 08 पद
  • पिछड़ा वर्ग की महिलाएं: 02 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 01 पद

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026: फिजिकल स्टैंडर्ड

भले ही इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट न हो, लेकिन कैंडिडेट्स के लिए शारीरिक मापदंड पूरे करना जरूरी है। जनरल और पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए 165 सेमी, वहीं महिलाओं के लिए 155 सेमी लंबाई होनी चाहिए। एससी-एसटी और ईबीसी पुरुषों के लिए लंबाई 160 सेमी रखी गई है। वहीं सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए बिना फुलाए सीना 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए। इस वैकेंसी के लिए महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 48 किलो होना तय किया गया है।

Story Loader