शिक्षा

Schools Closed : हरियाणा में 4 और 5 तारीख को सभी स्कूल रहेंगे बंद, जानिए वजह

Schools Closed : सरकार ने फैसला लेते हुए 4 और 5 तारीख को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ये आदेश प्रदेश...

2 min read

Schools Closed : हरियाणा में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने फैसला लेते हुए 4 और 5 तारीख को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। ये आदेश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागु होगा। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं।

Schools Closed : परीक्षा की तारीखों में भी हुआ बदलाव


हरियाणा के कई स्कूलों में 04 अक्टूबर को परीक्षा होनी थी। चुनाव के कारण इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। 04 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब 09 अक्टूबर को कराई जाएगी।

Schools Closed : दो रहेंगे स्कूलों में छुट्टी


चुनाव 05 तारीख को होने हैं, लेकिन 04 तारीख को भी स्कूलों को बंद रखा गया है। क्योंकि कई स्कूलों में पोलिंग सेंटर बनना है। जिसके लिए तैयारी एक दिन पहले से शुरू हो जाती है। इसलिए 04 और 05 अक्टूबर को स्कूलों में छुट्टी रखा गया है।

Schools Closed : 90 सीटों पर होने हैं मतदान


चुनाव की बात करें तो हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस चुनाव में कुल 2.1 करोड़ मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिनमें 1.6 करोड़ पुरुष, 95 लाख महिलाएं हैं। साथ ही 4.52 लाख युवा पहली बार वोट देने वाले हैं।

Also Read
View All

अगली खबर