Short Term Courses After 12th: अब देश में कई ऐसे कम फीस वाले कोर्स मौजूद हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ नौकरी या स्वरोजगार के रास्ते भी खोलते हैं। इन कोर्सेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 6 महीने से 1 साल के अंदर पूरे हो जाते हैं। यहां देखें-
Short Term Courses After 12th: आज के दौर में जहां कॉलेज और डिग्री कोर्स की फीस लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं देश के लाखों युवा ऐसे विकल्प ढूंढ़ रहे हैं जो कम पैसों में बेहतर भविष्य की राह दिखा सके। अब देश में कई ऐसे कम फीस वाले कोर्स मौजूद हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ नौकरी या स्वरोजगार के रास्ते भी खोलते हैं। इन कोर्सेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 6 महीने से 1 साल के अंदर पूरे हो जाते हैं और इसके बाद कमाई भी शुरू हो सकती है। आइए, जानते हैं उन कोर्सेज के बारे में-
इस युग में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 5 हजार से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक में कर सकते हैं। 3-6 महीने की ट्रेनिंग के बाद इसमें फ्रीलांसिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, एसईओ जैसे क्षेत्रों में तुरंत काम मिल सकता है।
एएनएम जैसे कोर्स महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है। सरकारी संस्थानों में इनकी फीस 10 हजार से 50 हजार रुपए तक होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी भारी डिमांड रहती है, खासकर सरकारी अस्पतालों और हेल्थ मिशन में कई मौके मिल सकते हैं।
5 हजार से शुरू होकर 25 हजार रुपए तक की फीस वाले ये कोर्स युवाओं को सोशल मीडिया ग्राफिक्स, लोगो डिजाइनिंग जैसी स्किल्स सिखाते हैं। यह कोर्स कम पढ़े-लिखे युवाओं के लिए भी एक बड़ा विकल्प है।
यह भी पढ़ें- ये हैं IIT के टॉप बीटेक कोर्स | BTech Course
4 हजार से 15 हजार की फीस में मिलने वाला यह कोर्स युवाओं को टेली, जीएसटी और अकाउंटिंग सिखाता है। छोटे कारोबार और दुकानों में इसकी अच्छी मांग है।
तीन से 10 हजार रुपए में शॉर्ट- टर्म कोर्स करके युवा खुद की मोबाइल/कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं या किसी सर्विस सेंटर से जुड़ सकते हैं। यह रोजगार का मजबूत विकल्प बनकर उभरा है।