SSC CGL Result 2025 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 12 से 26 सितंबर और 14 अक्टूबर 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।
SSC CGL Result 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर-1 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों के नतीजे एक साथ घोषित नहीं किए गए हैं। SSC के अनुसार, 49 उम्मीदवारों का रिजल्ट फिलहाल रोका गया है, जिनके मामले अलग-अलग कानूनी प्रक्रियाओं या अदालतों में लंबित हैं। इसके अलावा 5 अभ्यर्थियों के परिणाम डिबारमेंट या उम्मीदवारी रद्द होने के कारण प्रोसेस नहीं किए गए हैं।
SSC CGL टियर-1 परीक्षा का आयोजन 12 से 26 सितंबर और 14 अक्टूबर 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप-B और ग्रुप-C के कुल 14,582 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिन उम्मीदवारों का नाम टियर-1 रिजल्ट सूची में शामिल है, वे अब SSC CGL टियर-2 परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। आयोग आने वाले दिनों में डिटेल्ड स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा।
आयोग ने बताया कि जिन 49 उम्मीदवारों के नतीजे रोके गए हैं, उनके मामलों में कानूनी स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे मामलों में SSC तब तक अंतिम फैसला नहीं लेता, जब तक संबंधित अदालत या सक्षम प्राधिकरण से स्पष्ट निर्देश प्राप्त न हो जाएं। आयोग ने यह भी कहा है कि यह रोक स्थायी नहीं है और भविष्य में कानूनी निर्णय के आधार पर इनका परिणाम जारी किया जा सकता है।