SSC CGL Tier 2 Exam: SSC CGL Tier 2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में...
Staff Selection Commission(SSC) ने एएसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने टियर 1 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे कम पढ़ा-लिखा राज्य
सिटी स्लिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लाॅगिन ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी डिटेल्स भरें।
इसके बाद सिटी स्लिप खुलकर सामने आ जाएगा।
डाउनलोड के ऑप्शन से सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
SSC CGL Tier 2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I, सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। वहीं पेपर II केवल उन अभ्यर्थियों के लिए होगा, जिन्होंने सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में **जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) और भारत के महापंजीयक (गृह मंत्रालय) के कार्यालय में सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड II पद के लिए आवेदन किया है। साथ ही टियर 1 परीक्षा में इन पदों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-पिछले साल UPSC में राजस्थान का रहा जलवा, इतने युवा बने IAS
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग 4 दिन पहले, यानी 14 जनवरी 2025 को जारी किए जाने की उम्मीद है। अभ्यर्थी इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा हॉल में बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 1.65 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 18,236 पदों को भरा जाएगा।