शिक्षा

SSC Stenographer Vacancy 2025: स्टेनोग्राफर के ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ पदों के लिए निकली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

SSC Stenographer: आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं महिला उम्मीदवारों...

2 min read
Jun 07, 2025
SSC Stenographer Vacancy(Symbolic AI Image)

SSC Stenographer Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Staff Selection Commission (SSC) बढ़िया अवदार लेकर आई है। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 261 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन में सुधार की सुविधा 1 और 2 जुलाई को मिलेगी।

SSC Stenographer Vacancy 2025 Eligibility: ये होनी चाहिए योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। ग्रेड C पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ग्रेड D पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है।ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है।

SSC Stenographer Vacancy 2025 Notification: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं महिला उम्मीदवारों, एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

SSC Stenographer Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अन्य चरणों के माध्यम से किया जाएगा। CBT परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

SSC Stenographer: ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “Apply” लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

Also Read
View All

अगली खबर