शिक्षा

स्टेशन के फ्री WiFi का इस्तेमाल करके कुली बना IAS, 400-500 कमाने के लिए कभी जी तोड़ मेहनत करता था ये शख्स

IAS Success Story: केरल के रहने वाले श्रीनाथ ने कई सालों तक स्टेशन पर कुली का काम किया है। लेकिन उन्होंने आईएएस बनने का सपना देखा और ये है उनकी कहानी-

2 min read

IAS Success Story: शुरुआत करना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। लेकिन एक बार जब ठान ली जाए तो कोई भी मुश्किल राह आसान हो सकती है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले इस कुली की जिसने स्टेशन पर मिलने वाली फ्री WiFi सेवा का इस्तेमाल करके अपनी किस्मत ही बदल डाली। हम बात कर रहे हैं केरल के श्रीनाथ की बिना आपदा को अवसर में बदल डाला और कुली से IAS बन गए।

सरकारी अफसर बनने का ठाना (IAS sreenath K)

श्रीनाथ केरल के मुन्नार के रहने वाले हैं। वे कोचिन रेलवे स्टेशन पर काम किया करते थे। वे एक साधारण परिवार से आते थे। परिवार का खर्च चलाने के लिए वे स्टेशन पर कुली का काम करते तो थे लेकिन फिर उन्हें एक दिन एहसास हुआ कि इस काम के बदौलत वे अपने परिवार को बेहतर भविष्य नहीं दे पाएंगे। उन्होंने सरकारी नौकरी करने का फैसला किया। 

फ्री WiFi का किया सही इस्तेमाल 

साल 2016 की बात है, जब रेलटेल और गूगल ने भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई लॉन्च किया था। श्रीनाथ ने इस अवसर का सही इस्तेमाल करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। श्रीनाथ ने रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई की मदद से केपीएससी केएएस परीक्षा क्रैक कर ली। लेकिन श्रीनाथ यहीं नहीं रूके, उन्हें IAS बनना था और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 

बिना कोचिंग क्रैक किया यूपीएससी (Success Story)

उन्होंने दो शिफ्टों में काम करना शुरू किया। लेकिन फिर भी वो प्रतिदिन लगभग 400-500 रुपये ही कमा पाते थे। हालात काफी कठिन थे। लेकिन श्रीनाथ ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने पर श्रीनाथ की प्रशंसा की थी। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए श्रीनाथ को बधाई दी और उनकी कहानी साझा की थी। यही नहीं गूगल इंडिया ने भी श्रीनाथ की कहानी शेयर की थी।

Also Read
View All
यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

IndiGo CEO Salary: कभी लोडिंग का काम करते थे पीटर एल्बर्स, आज करोड़ों में है सैलरी, एजुकेशन जानकर उड़ जाएंगे होश

महिलाओं के लिए भारत सरकार के साथ काम करने का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रूपये, खाना-रहना भी फ्री

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड ने जारी किया नया पैटर्न, जान लिजिए कौन से बड़े बदलाव होंगे?

नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर: सरकारी पोर्टल बना सकेगा आपका रिज्यूमे, Microsoft का 2 करोड़ भारतीयों को AI सिखाने का प्लान

अगली खबर