शिक्षा

Success Story: मेडिकल का करियर छोड़ अफसर बनीं ये IPS, पहले ही प्रयास में पास कर ली UPSC परीक्षा

IPS Success Story: पंजाब की रहने वाली नवजोत सिमी 2018 बैच की IPS अधिकारी हैं। उन्होंने सिविल सेवा में आने के लिए मेडिकल जैसा शानदार करियर छोड़ दिया। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी

2 min read

IPS Success Story: कई लोगों में देश की सेवा करने का जुनून इस कदर होता है कि वे किसी भी हद तक गुजर सकते हैं। कुछ ऐसी ही कहानी है पंजाब की रहने वाली नवजोत सिमी की, जिन्होंने मेडिकल जैसे करियर को छोड़कर सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया। नवजोत सिमी 2018 बैच की IPS अधिकारी हैं।

मेडिकल का करियर छोड़कर बनीं अफसर 

नवजोत सिमी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ। शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने लुधियाना में बाबा जसवंत सिंह डेंटल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री हासिल की। नवजोत के सामने शानदार करियर था, लेकिन उन्हें कुछ बड़ा करना था। 

यूपीएससी में सफलता पाने के लिए की कड़ी मेहनत (Success Story)

यूपीएससी की तैयारी (UPSC Preparation) का फेज नवजोत के लिए भी आसान नहीं था। उन्होंने रात दिन एक करके पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान वो खुद को मोटिवेट भी किया करती थीं। नवजोत की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने अपने पहले प्रयास में वर्ष 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 735 रैंक लाकर नवजोत आईपीएस बन गईं।

सोशल मीडिया पर हैं काफी सक्रिय

नवजोत की पहली पोस्टिंग (Navjot Simi Posting) पटना में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में हुई थी। वे कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और बच्चों के अधिकारी के लिए हमेशा आवाज उठाती हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा और बच्चों के अधिकार को हमेशा प्रमुखता दी। यही नहीं नवजोत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। लोगों उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। नवजोत के पति तुषार सिंगला 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर