शिक्षा

UP Board इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इतने चरणों में होगी परीक्षा

UP Board Exam: यह प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं...

less than 1 minute read
Dec 21, 2024
up board exam

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अहम अपडेट सामने आ गया है। यूपी बोर्ड में इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वह इस शेड्यूल को देख सकते हैं।

UP Board: दो चरणों में होगी परीक्षा

यह प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे चरण की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। पहले चरण में कुछ जिलों में आयोजित होगी, वहीं दूसरे चरण में भी अन्य जिलों में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

UP Board Exam: मंडल के हिसाब से होगी परीक्षा


पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन, बस्ती मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित होगी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करवाई जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर